• November 20, 2025 6:54 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – युवती ने रची खुद के अपहरण की साजिश, मोबाइल ऐप से ऐसे खुला राज …

ByReporter Pranay Raj

Jul 13, 2023

राज – 7903735887 

नूरसराय थाना ने पुलिस अगवा हुई 19 वर्षीया युवती को गुरुवार को बरामद कर लिया। अपहृता को पुलिस ने लहेरी थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पीछे स्थित विनोद प्रसाद के मकान से बरामद  किया ।

नूरसराय के दरुआरा निवासी युवती पिता ने 11 जुलाई को पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि अगवा होने के बाद बेटी ने कॉल कर बताया है कि उसे एक कमरे में बंद कर रखा गया है। मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आयी और तकनीक का इस्तेमाल कर अपहृता को बरामद कर अपहरण के पर्दा पर से राज हटाया ।

डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया युवती का अपहरण नहीं हुआ था। वह खुद को छिपाकर मोबाइल ऐप की मदद से आवाज दबलकर अपने पिता से एक रुपए की मांग कर रही थी। इसके लिए उसके पिता ने ही प्रेरित किया था | दरशल आरोपी से युवती के पिता से रुपए के लेन देन का विवाद चल रहा था | इसी कारण पिता ने यह साजिश रची | पुलिस की पकड़ में आने से बाद दोनों अपनी गलती मान रहे हैं |