न्यूज नालंदा – जनता को मिली दंत चिकित्सा महाविद्यालय की सौगात, इशारों इशारों में क्या कह गए सीएम , जानें पूरी बात
राज – 7903735887
बिहार के दूसरे अत्याधुनिक राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव द्वारा उद्घाटन किया । 19 एकड़ में 410 करोड़ की लागत से इस महाविद्यालय का निर्माण कराया गया है। इस परिसर में 24 खंडों में पांच तरह के भवन बनाये गए हैं। साल 2019 में इस कॉलेज की नींव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रखी गयी थी। शुरुआत में कॉलेज निर्माण का बजट 383 करोड़ था। जो देरी के कारण बढ़कर 410 करोड़ हो गया। इसे पूरा करने में साढ़े तीन साल लग गए। हालांकि, अब भी मुख्य भवन को छोड़कर काफी काम बाकी हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनका सपना था कि नालंदा में एक ऐसा दंत महाविद्यालय का निर्माण हो सके। जहां दाँत से संबंधित सभी प्रकार का इलाज हो। साथ ही बिहार के युवा यहीं रहकर अध्ययन भी कर सकेगें। आने वाले दिनों में यह अस्पताल राष्ट्रीय स्तर का अस्पताल बनेगा। यहां जितने भी मशीन लगाए गए वे सभी अत्याधुनिक हैं । डेंटल के अलावा 100 बेड का जेनरल वार्ड होगा। इसमें 10 बेड का आधुनिक इमरजेंसी वार्ड भी होगा। सोनोग्राफी, सीटी स्कैन, पैथॉलोजी एवं ब्लड बैंक के साथ अन्य सुविधाएं मिलेंगी। 250 डेंटल चेयर लगाए जाने हैं। इनमें से 26 डेंटल चेयर लग चुके हैं। खास यह कि मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के ठहरने के लिए धर्मशाला बनाया गया है।
दें तेजस्वी का साथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आप लोग युवा नेता तेजस्वी यादव जी का साथ दीजिए। अब यही बिहार का विकास करेंगे। दिल्ली की गद्दी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि दिल्ली वाले हटेंगे तो नालंदा विश्वविद्यालय समेत पूरे सूबे का तेजी से विकास होगा।
डिप्टी सीएम- देश को मिला तोहफा
स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव यह नालंदा के लिए ही नहीं बल्कि विहार और देश के लिए इस अस्पताल का बहुत बड़ा तोहफा मिला है। और आप जानते होगें मिशन 60 के तहत सूबे के अस्पतालों का कायाकल्प किया जा रहा है । आने वाले दिनों में लोगों को जिले के अस्पतालों में ही सारी सुविधाएं मिले इस पर प्रयास किया जा रहा है । जल्दी सभी रिक्त पदों को भरा जाएगा । महाविद्यालय अस्पताल के कारण एक बार फिर नालंदा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर आएगा ।
कौन-कौन थे मौजूद
वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार , सांसद कोशैलेंद्र कुमार, विधायक हरिनारायण सिंह, कौशल किशोर ,कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ,डॉ जितेंद्र कुमार, रौशन कुमार , जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार, गृह सचिव आमिर सुबहानी ,मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) के जीएम रवीन्द्र कुमार, महाप्रबंधक दिनेश कुमार, चीफ जनरल मैनेजर सुधीर कुमार सिंह, डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक कुमार मिश्रा , दंत कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रंधीर कुमार, एसडीओ अभिषेक पलासिया समेत अन्य पदाधिकारी।
मिलेगी निर्बाध बिजली
इस कॉलेज में छोटे-बड़े 17 हजार लाईट लगे हैं। सेंसर व डे नाइट लाइटिंग सिस्टम से सभी लाइट जलेगा। रात दिन बिजली उपलब्ध रहेगा। इसके लिए 50 किलो वाट का सोलर प्लांट,पावर बैकअप के लिए 2800 केवीए का चार जेनरेटर लगे हैं। इस अस्पताल में 4600 केवीए का संभावित लोड होगा। इसके लिए 1600 केवीए के तीन ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं। खास यह कि दिन ढलने के साथ ही अंधेरा होते ही लाईट स्वत: जलने लगेगा।
अन्य रोगों का होगा इलाज
दांतों का इलाज शुरू हो जाएगा। इसके बाद फरवरी से 100 बेड का अस्पताल भी काम करने लगेगा। जहां अन्य रोगों का इलाज किया जाएगा। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।