• November 20, 2025 6:13 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – तिलकुट की सोंधी खुशबू से गुलजार हुआ शहर , ख़रीदारी के लिए दुकानों में भीड़

ByReporter Pranay Raj

Jan 13, 2021

आशीष – 793735887

मकर संक्रांति गुरुवार को मनाया जाएगा। मकर संक्रांति को ले शहर के तिलुकुट दुकानों में बुधवार को भीड़ देखी गई। शहर के पुलपर स्थित बसंत बहार, अग्रवाल स्विट्स समेत अन्य दुकानों में इस सीजन तिलकुट की अनेकों वेराइटी बनाई गई है।


बसंत बहार के संचालक ने बताया कि गया के कारीगरों से खास्ता तिलकुट का निर्माण कराया गया है। सोंधी तिलकुट की खुशबू लोगों को आकर्षित कर रही है। नालंदा के तिलकुट की मांग दूसरे प्रदेशों में भी है। तिलकुट के अलावा भी दर्जनों वेराइटीज उनकी दुकान में उपलब्ध है।