न्यूज नालंदा – फुटेज से हत्या के आरोप पर विराम, ठनका की आवाज से गिरकर मौत…
राज – 9334160742
बिहार थाना क्षेत्र के सूफी नगर मोहल्ला में तालाब से मंगलवार की सुबह युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। परिजन हत्या हत्या का आरोप लगा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज जांच के बाद पुलिस ने दावा किया कि ठनका की आवाज से युवक तालाब में गिर गया। सिर में चोट लगने से उसकी मौत हुई। मृतक पुरानी कचहरी निवासी कार्तिक राम के 25 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार हैं।मृतक भाई के साथ मिलकर मंचूरियन बेचता था। इसके साथ-साथ कभी-कभी टोटो भी चलाता था।
मृतक के भाई नीतीश कुमार ने बताया कि अहले सुबह शौच के लिए घर से निकला था। मगर काफी देर तक नहीं लौटा। उसी बीच लोगों ने तालाब में शव मिलने की सूचना दी। जब वहां जाकर देखें तो उसका भाई का शव था।
मृतक के भाई नीतीश कुमार और पिता कार्तिक राम का आरोप है कि लोहे के रॉड से सिर पर वार कर और गला दबाकर बिट्टू की हत्या की गई है। मृतक की आठ माह की एक बच्ची है। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल परिसर में परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि शव मिलने के बाद परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। इलाके के फुटेज जांच से खुलासा हुआ कि ठनका की आवाज से युवक गिर गए थे। अंदेशा है कि सिर में चोट लगने से उनकी मौत हुई। परिजनों ने प्राथमिकी का आवेदन नहीं दिया है। थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के वाले कर दिया गया।