राज – 9334160742
थरथरी थाना अंतर्गत लखाचक गांव में बदमाशों ने ताला लगे घर का गेट तोड़कर जेवर व कीमती सामानों की चोरी कर ली। बुधवार को घटना का खुलासा हुआ। चोरी मधुकर प्रसाद के घर में हुई। बदमाश गेट तोड़कर घुसा था। चोरी की खबर पाकर गृहस्वामी गुरुवार को पटना से लौटें। आश्चर्य तो यह है कि उक्त मकान में चार साल पहले भी लाखों की चोरी हो चुकी है। जिसका पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। बदमाशों ने फिर से नई घटना को अंजाम दे दिया।
गृहस्वामी ने बताया कि गेट तोड़कर बदमाश घर में दाखिल हुआ। तीन स्टोरवेल, तीन ट्रंक व छोटा बक्सा तोड़कर बदमाशों ने कपड़ा, सोने-चांदी के जेवर, पायल, बैटरी, इंवर्टर समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली। जिसकी अनुमानित कीमत आठ लाख से अधिक है। पीड़ित ने बताया कि वह पटना में रहते हैं। जबकि, उनके पुत्र दूसरे प्रदेश मेें नौकरी करते हैं। ग्रामीण पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवाल उठा रहे हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

