न्यूज नालंदा – बवाल के बीच पहले दिन की परीक्षा संपन्न, जानें कितने छात्र-छात्राएं परीक्षा से हुए वंचित
सूरज – 7903735887
बवाल के बीच पहले दिन की इंटर परीक्षा संपन्न हो गई। देर से पहुंचने पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं को सेंटर में प्रवेश करने नहीं दिया गया। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ। नालंदा कॉलेज के बाहर हंगामा करने पर छात्रों पर बल प्रयाेग हुआ। इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने समाहरणालय का घेराव कर दिया। इसी तरह किसान कॉलेज के बाहर भी हंगामा हुआ। वहीं, केएसटी कॉलेज के बाहर रोड़ेबाजी तक हो गई। राहगीरों को भी पीटा गया। जिसकी भेंट एक अधिवक्त चढ़े। उनकी पिटाई कर दी गई।
यही नहीं, लोहे का नुकीला गेट फांदने के बाद भी छात्राओं को बाहर कर दिया गया। ज्यादा बच्चे देर से सेंटर पहुंचने का कारण सड़क जाम बता रहे हैं। किसान कॉलेज के सेंटर पर हंगामा के बाद एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। आक्रोशित परीक्षार्थी परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए हंगामा कर रहे थे। पहली पाली की परीक्षा में 555 और दूसरी में 290 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। बिहारशरीफ अनुमंडल में पहली पाली में अनुपस्थित रहने वालों छात्रों की संख्या 495 है। अनुमान है कि शहरी इलाके में 495 बच्चे परीक्षा से वंचित रहें।