November 15, 2024

न्यूज नालंदा – बुलडाेजर चलाने के विरोध में बाजार समिति में धधकी आंदोलन की आग, जानें मामला…

0

राज- 7903735887 

स्मार्ट सिटी योजना के तहत बाजार समिति के सौंदर्यीकरण कार्य जारी है। इसी के मद्देनजर एसडीओ के आदेश पर दुकानों काे खाली कराने की कार्रवाई सोमवार से शुरू कर दी गई है। दंडाधिकारी की तैनाती में पांच दुकानों पर बुलडोजर चला उसे ध्वस्त किया गया। जिसका विरोध व्यवसायी कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि नई दुकान आवंटित किए बिना पुरानी दुकानों को तोड़े जाने से उनके समक्ष भूखमरी आ जाएगी। इस कारण कारण दुकानदारों ने प्रदर्शन कर आंदोलन की घोषणा की। एक जून से बाजार समिति के सभी दुकानों में ताला लगा लोग भूख हड़ताल करेंगे।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि आवंटन के बाद दुकान खाली कराया जाए। बिना नई दुकान दिए खाली कराने पर उनके समक्ष रोजी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। बिना नई दुकान आवंटन के उन्हें हटाया जा रहा है। इस कारण वे लोग एक जून से बाजार समिति बंद कर भूख हड़ताल करेंगे।

इस मौके व्यवसायी उमेश प्रसाद गुप्ता, सतीश कुमार, गुड्‌डू खान, अशोक कुमार, टुनटुन साव, मुन्ना साव, रंजीत कुमार, मुरारी प्रसाद, दीपक कुमार, पप्पू कुमार, मो. साहूद, मो. मुस्तफा, मो. जहांगीर मियां, रूदल यादव, अमीरक, दिनेश प्रसाद, राजीव रंजन, महेंद्र प्रसाद, शशि कुमार, संतोष प्रसाद, विश्वजीत प्रसाद, ललन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

वैध दुकानदारों को मिलेगी नई दुकान

सदर एसडीओ अभिषेक पलासिया ने बताया कि 92 दुकानदारों को दुकान खाली करने का नोटिस कई बार दिया गया है। इसके बाद भी दुकानें खाली नहीं की गईं। 92 में सात ऐसी दुकानें हैं जो बाजार समिति द्वारा बनाई गई थीं। अन्य परिसर की खाली भूमि पर अवैध तरीके से अलाउटमेंट के बाद बनाया गया। वैध दुकानदारों को घबराने की जरूरत नहीं हैं। उन्हें नई दुकान दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed