न्यूज नालंदा – क्राइम मीटिंग: अपराध नियंत्रण के साथ सौहार्द के माहौल में मनेगा पर्व, जाने नए एसपी का फरमान…
राज – 9334160742
एसपी भारत सोनी ने मंगलवार को हरदेव भवन में क्राइम मीटिंग किया। जिसमें वरीय पदाधिकारी ने अपहरण नियंत्रण के साथ सौहार्द के माहौल में सभी आने वाले त्यारोहों को संपन्न कराने का फरमान सुनाया।
एसपी ने कहा कि अपराध की जड़ को निचले स्तर से खत्म करने के लिए थाना स्तर पर कुख्यातों की तस्वीर लगाएं। ताकि घटना होने पर पीड़ित बदमाश की आसानी से पहचान कर सके। नए कानून का पालन करानते हुए पुख्ता सबूत के साथ समय के भीतर चार्जशीट दाखिल होनी चाहिए।
आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए सूचनातंत्र को मजबू कर लगातार शांति समिति की बैठक आयोजित होनी चाहिए। फरार वारंटी अवैध शराब, बालू कारोबारी पर कार्रवाई तेज करें। कर्तव्य के प्रति लापरवहाी बतरने पर थानेदार व संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।
बैठक में डीएसपी नूरुल हक़, प्रदीप कुमार, सुमीत कुमार, संजय कुमार जायसवाल, ज्योति शंकर, सुनील कुमार सिंह, सुशील कुमार, गोपाल कृष्ण, नगर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक, लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक, सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि, महिला थानाध्यक्षा कुमारी उषा सिन्हा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।