• November 20, 2025 12:44 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – लोकतंत्र का महापर्व: 68 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद, करीब 58.5% मतदान

ByReporter Pranay Raj

Nov 6, 2025

राहुल – 9334160742 

जिले में गुरुवार को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, जिले में कुल 58.5% मतदान अनुमानित है। 68 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। जिसका फैसला 14 नवंबर को होगा।


मतदान के बाद डीएम कुंदन कुमार, एसपी भारत सोनी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो गया। कहीं भी अप्रिय घटना नहीं हुई। शाम 5 बजे तक जिले का औसत मतदान 57.58% रहा। जो अंतिम आंकड़ों में बढ़कर 58.5% से अधिक तक पहुंचने का अनुमान है।


डीएम इस बार चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किए गए नवाचारों की सराहना की। जिले के हर एक बूथ की निगरानी वेबकास्टिंग के जरिए की जा रही थी। मतदाताओं की सुविधा के लिए बूथों पर मोबाइल रखने के लिए हैंगर और लाइन से बचने के लिए टोकन की व्यवस्था की गई थी।


पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिसमें जिला पुलिस के साथ-साथ सीएपीएफ के जवान भी तैनात थे। पूरे दिन पुलिस सक्रिय रही। मतदान के दौरान शांति भंग करने की आशंका में पूरे जिले से 127 लोगों को प्रिवेंटिव डिटेंशन के तहत एहतियातन हिरासत में लिया गया।
कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान
नालंदा 60.63%, हिलसा 60.31%, राजगीर 60.08%, इस्लामपुर 59.84%, हरनौत 55.72%, अस्थावां 54.65%, बिहारशरीफ 53.05%