• November 20, 2025 6:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – रैयती जमीन पर नल जल का पाइप बिछाने के विरोध पर परिवार को पीटा…

ByReporter Pranay Raj

Aug 3, 2021

राजा – 7903735887 

मानपुर थाना अंतर्गत हरगावां गांव में मंगलवार को बदमाशों ने परिवार के 8 सदस्यों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। जख्मी लोगों में बाबू लाल रविदास, विक्की कुमार, कारू कुमार, गौतम कुमार, निक्कू कुमार, विनोद रविदास, राजन कुमार और टून्नी देवी शामिल है। जख्मी परिवार एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाने आया।

परिवार ने बताया कि उनकी रैयती भूमि पर नल जल योजना का पाइप बिछाया जा रहा था। जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार की पिटाई की। महिलाओं और बच्चों को भी पीटा गया। परिवार ने स्थानीय पुलिस पर शिकायत अनदेखी का आरोप लगाया।