• November 20, 2025 7:10 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नई बहू लाने निकला था परिवार, लौटने के पहले घर से लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ…

ByReporter Pranay Raj

Jun 27, 2022

आशीष – 7903735887 

नूरसराय थाना क्षेत्र के दयानगर मोहल्ला में रविवार की रात चोरों ने ताला तोड़, घर से नगदी-जेवर की चोरी कर ली। परिवार के लोग मैरेज हॉल में बेटे की शादी करने गए थे। जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया। गृहस्वामी रमेश चंद्र भदानी 40 हजार नगदी और एक लाख के जेवर चोरी का आरोप लगा रहे हैं। देर रात परिवार के लोग घर लौटें तो घटना का खुलासा हुआ। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
गृहस्वामी ने बताया कि मैरेज हॉल में उनके बेटे की शादी हो रही थी। घर में ताला लगाकर परिवार के लोग शादी में शामिल होने आए थे। देर रात कुछ मेहमान घर में सोने गए। तब घटना का खुलासा हुआ।
बदमाश छत के रास्ते दाखिल हुए थे। कमरे का ताला तोड़ नगदी और जेवर की चोरी की गई। प्रभारी थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।