न्यूज नालंदा – शराब कांड: घर तोड़ने के पहले छोटी पहाड़ी में उड़ा ड्रोन….
राज – 7903735887
जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत के बाद सोहसराय के छोटी और बड़ी पहाड़ी में प्रशासन की कार्रवाई जारी है। एक दिन पहले 19 धंधेबाजों के उनके घर तोड़ने का नोटिस चिपकाया गया। इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने इलाके में ड्रोन उड़ाया। शराब बरामदगी के लिए ड्रोन उड़ाया गया। पुलिस के हाथ शराब तो नहीं लगी। धंधेबाजों में ड्रोन के खौफ की खूब चर्चा हो रही है।
सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि पर्वत पर संकीर्ण गलियां है। इस कारण तलाशी अभियान प्रभावित हो रहा था। एसपी अशोक मिश्रा के आदेश पर ड्रोन से शराब की तलाश की जा रही है। इससे धंधेबाजों में दहशत फैलेगा। कार्रवाई के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर गुलाम सरबर, नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।