• November 20, 2025 6:06 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – झोला छाप डॉक्टर ने ले ली युवक की जान, परिवार में मचा कोहराम 

ByReporter Pranay Raj

Oct 25, 2024

राज – 9334160742 

नूरसराय थाना क्षेत्र के सुंदरबिगहा गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से युवक की जान चली गई ।मृतक नूरसराय थाना क्षेत्र के गोडीहा गांव निवासी स्वर्गीय अशोक राम का 44 वर्षीय पुत्र बबलू राम है । वह बाजार में रहकर रद्दी बोरा खरीद बिक्री का काम करता था।

परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम बुखार ज्यादा होने पर राकेश कुमार पिंटू के क्लीनिक पर ले गए थे । वहां पर इलाज की गारंटी लेकर राकेश ने उसे इंजेक्शन दिया। इंजेक्शन देने के 10 मिनट बाद उसकी तबियत और बिगड़ गई। इसके बाद उसने उसे बाहर निकाल कर क्लीनिक में ताला लगाकर फरार हो गया। वहां से परिजन उसे नूरसराय अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किराए के परिजनों के हवाले कर दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा । क्लिनिक संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है । वह गांव छोड़कर फरार हो गया है उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।