न्यूज नालंदा – मां के दरबार मे जिला जज ने टेका मत्था, जाने क्या है खास मौका…
सौरभ – 7903735887
बिहारशरीफ प्रखण्ड के मघड़ा गांव स्थित सिद्धपीठ मां शीतला मंदिर में आज से तीन दिवसीय शीतलाष्टमी मेला की शुरुआत हो गई है शीतला अष्टमी मेला का उद्घाटन नालंदा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ रमेशचंद्र द्विवेदी द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने मां शीतला के दरबार में परिवार के सदस्यों के साथ पूजा अर्चना कर जिलेवासियों के सुख में जीवन की कामना की । इस मौके पर उन्होनें कहा कि नालंदा जिला उत्तरोत्तर विकास करें लोग अमन चैन से रहें यही हमने माता से प्रार्थना किया ।
मघड़ा गांव में स्थित मां शीतला मंदिर में चैत्र अष्टमी को भव्य शीतलाष्टमी मेला का आयोजन किया जाता है । सुबह से ही मंदिर परिसर में पूजा अर्चना करने के लोगों की भीड़ उमड़ती है । लोग बिहार ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते है ।
ऐसी मान्यता है कि माता का यह रूप सिद्धपीठ माना जाता है । गांव के एक कुआँ से माता की प्रतिमा मिली थी जिसे इस स्थल पर लाकर बिठाया गया था । मंदिर के पास एक तालाब है इस तालाब की मान्यता है कि इसमें स्नान करने से चेचक रोग मुक्ति मिल जाती है ।