राज – 9334160742
छबिलापुर थाना क्षेत्र के पुलिस अकादमी के पास मंगलवार की शाम दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दूसरा सवार जख्मी हो गया। मृतक खुदागंज थाना क्षेत्र के तकियापर गांव निवासी उदय यादव का पुत्र सौरभ कुमार है। जख्मी दीपू को इलाज के लिए विम्स में भर्ती कराय गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर होने से एक युवक की जान चली गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
वहीं, पावापुरी थाना अंतर्गत विम्स में इलाज के दौरान बुधवार को सर्पदंश की शिकार महिला की मौत हो गई। मृतका गया जिला निवासी रतन चौहान की 65 वर्षीया पत्नी रत्ना देवी हैं। पावापुरी थानाध्यक्ष गौरव कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
इसी तरह राजगीर-बख्तियारपुर रेल खंड पर बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के गेट संख्या 29 के समीप मंगलवार की रात अज्ञात ट्रेन से कटकर 35 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है।
वहीं, सरमेरा थाना क्षेत्र के सदहा गांव में बुधवार को पोल के बने रास्ते से पानी भरे गड्ढ़े में गिरे बच्चे की डूबकर मौत हो गई। मृतक मनलगू महतो का चार साल का पुत्र कुणाल कुमार है। थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

