• November 20, 2025 12:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शिक्षिका की मौत से नम हुई आँखें , सहकर्मियों ने दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

ByReporter Pranay Raj

Nov 11, 2025

राहुल रंजन – 7762995199 

उत्क्रमित मध्य विद्यालय महमदपुर की शिक्षिका रेखा कुमारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बीआरसी एकंगरसराय में मंगलवार को शिक्षकों ने शोकसभा कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और उनके शिक्षण कार्य को याद किया। मौके पर बीईओ विजय शंकर प्रसाद, अजय कुमार सिंह, अभ्येंद्र प्रसाद, रविन्द्र प्रसाद, रुहैल रंजन, दिलीप कुमार टिंकू, कुमार राज मनोरंजन सिंह, सर्बेश प्रसाद, सुभाष कुमार सिन्हा, विनोद यादव, राजेश कुमार, संजीत कुमार आदि मौजूद थे।