• November 20, 2025 6:39 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – लखीसराय के युवक की तालाब में मिली लाश, जानें हत्या या हादसा…

ByReporter Pranay Raj

Dec 13, 2021

सौरभ – 7903735887 

बिहार थाना पुलिस ने सोमवार को सोराबीपर मोहल्ला के तालाब से एक युवक की लाश बरामद की। मृतक की पहचान लखीसराय जिला के बलगुदर गांव निवासी रामचन्द्र साव के 25 वर्षीय पुत्र पंकज राम के रूप में हुई। युवक बाबा मणिराम अखाड़ा के समीप हटियापर गांव में किराया पर रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। पुलिस शव की हालत देख पुलिस डूबकर मौत का अंदेशा जता रही है।

लोगों ने बताया कि सुबह में ग्रामीणों की नजर तालाब में ऊपलाई लाश पर गई। सूचना पाकर नगर और दीपनगर थाना पुलिस आ गई। घंटों बाद मृतक की पहचान हुई। परिजनों ने बताया कि तीन दिनों से वह झींनगर मोहल्ला में काम कर रहा था। उसी रास्ते में तालाब है, जिसमें लाश मिली।

थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में डूबकर मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।