• November 20, 2025 7:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सिर कटी लाश के रहस्य से उठा पर्दा, दो सगी बहन गिरफ्तार; जानें मर्डर मिस्ट्री

ByReporter Pranay Raj

Mar 27, 2023

राज- 7903735887 

हिलसा डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने सिर कटी लाश के रहस्य से पर्दा उठा दिया। घटना की मर्डर मिस्ट्री हैरान करने वाली है। जादू टोना से पुत्र के जान लेने का आरोप लगा दंपती ने युवक को मौत के घाट उतारा था। सोमवार को पुलिस दो सगी बहनों को गिरफ्तार कर ली। हिलसा थाना पुलिस 24 मार्च को बढ़पुरा गांव के तरीपर खंधा से भूमि में दफन अज्ञात युवक का धड़ बरामद की थी।
मृतक पटना जिला के गौरीचक थाना क्षेत्र के हुंडेल गांव निवासी तपेश्वर मांझी का 25 वर्षीय पुत्र चंदन मांझी है। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस हत्यारों तक पहुंची। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। गिरफ्तार महिला महद्दीपुर निवासी तेतर मांझी की पत्नी सोना देवी और उसकी बहन पिंकी देवी है।
डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मृतक झाड़फूंक का काम करता था। तेतर मांझी ने अपने बीमार पुत्र मनीष की झाड़फूंक कराई थी। इलाज के दौरान मनीष की मौत हो गई।
जिसके बाद परिजन चंदन पर जादूटोना कर पुत्र की हत्या का आरोप लगाने लगा। उसे देख लेने की धमकी दी थी। बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से झाड़फूंक के लिए युवक को बुलाकर सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
आरोपियों के घर से हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार समेत अन्य सामान बरामद हुआ। सिर बरामद नहीं हो सका है। फरार की गिरफ्तारी के लिए टीम कार्रवाई कर रही है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष गुलाम सरवर, दारोगा विरेंद्र चौधरी, शकुंतला कुमारी, अर्जुन मंडल, धर्मेश गुप्ता, अमीत कुमार सिंह, रवि कुमार, सिपाही रूबी कुमारी शामिल थीं।