• November 20, 2025 6:51 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जेवर लूट भाग रहे एक लुटेरे को भीड़ पकड़ी, जानें सलूक…

ByReporter Pranay Raj

May 24, 2023

राज – 7903735887 

चंडी थाना अंतर्गत रुखाई रेलवे हॉल्ट के समीप दिनदहाड़े बदमाशों ने महिला से सोने का जेवर लूट लिया। महिला के शोर मचाने पर एक बदमाश मक्के खेत में कूदकर भागने लगा। जिसे खदेड़कर ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी। भीड़ बदमाश पर लात-घूंसा बरसा रहे थे। हालांकि, दो लुटेरा बाइक से फरार होने में सफल रहा। मारपीट के बाद पकड़े गए बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पीड़िता अफजल बिगहा निवासी गोपाल चौहान की पत्नी ममता देवी ने बताया कि सरसो लेकर वह तेल मिल जा रही थी। उसी दौरान रुखाई रेलवे हॉल्ट के पास पीछे से तीन बदमाश आया और रास्ता पूछने लगा। उसी दौरान बदमाश जमीन पर पटक कर उनके शरीर से सोने की कर्णबाली, मंगलसूत्र, जितिया नोंच लिया। जिससे उनका कान फटकर जख्मी हो गया। भागने में एक बदमाश बाइक पर सवार नहीं हो सका। जिसे भीड़ पकड़कर, उसकी पिटाई कर दी। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पकड़े बदमाश का पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।