November 15, 2024

न्यूज नालंदा – सजा मां का दरबार, भक्तों की नहीं लगी कतार….

0

क्राइम रिपोर्टर – 7079013889 

वसंती नवरात्र के सप्तम दिन मंगलवार को मां कालरात्रि की पूजा की गयी। इसी के साथ भक्तों के दर्शन के लिए मां के पट खोल दिये गये। हालांकि, लॉकडाउन के कारण देवी मंदिरों में भक्तों की कतार नहीं दिखी। इक्के-दूक्के लोग ही पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। अधिकांश लोग अपने-अपने घरों में ही मां की आराधना की।  सोहसराय के बन्धुबाजार के मंदिर में पंडित व पुजारी ने शांतिपूर्ण मां की पूजा अर्चना की। पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूजा ध्यान रखा गया। शिक्षाविद् राकेश बिहारी शर्मा ने बताया कि मां से बड़ा कोई गुरु नहीं है। वहीं, आदिशक्ति की पूजा एवं आराधना करने से भक्तों को मनचाहे फल की प्राप्ति होती है। शास्त्रों में कहा गया है कि मां दुर्गा सबका कल्याण करती हैं। देश में महामारी कोरोना रोग से भी आने वाले दिनों में निजात मिलेगी। उनकी आराधना कभी भी निष्फल नहीं जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed