राज – 9334160742
रामनवमी पर जिला राममय हो गया। शहर व गांवों में भगवान श्रीराम की धूमधाम से पूजा अर्चना की गई। इधर, बिहारशरीफ में दंगा के दो सालों बाद, भव्य जुलूस निकाला गया। दंगा से सीख लेते हुए प्रशासन चौकस थी। पुलिस के घेरे में नियत समय पर जुलूस श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से निकला। जुलूस के साथ डीएम-एसपी चल रहे थे। पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील था। ड्रोन से भीड़ और संवेदनशील इलाके में नजर रखी जा रही थी। जुलूस, रामनवमी शोभायात्रा समिति के तत्वाधान में निकला गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के नगर विधायक सह मंत्री डॉ. सुनील कुमार शामिल थे। दो सालों के लंबे इंतेजार के बाद जुलूस निकलने से लोग उत्साहित थे। युवा पूरे रास्ते जय श्री राम का जयघोष करते रहे। भगवा झंडा से शहर पट गया। झारखंड से आए कलाकारों ने जुलूस में शमां बांध दिया।
राम दरबार की झांकी आकर्षण के केंद्र में रही। जुलूस अस्पताल चौक से भाराव चौराहा, महिला कॉलेज मोड़, पुलपर, नवाब रोड होते बाबा मणिराम अखाड़ा पहुंचा। जहां भक्तों ने पूजा अर्चना की। जगह-जगह जुलूस पर फूलों की बारिश की जा रही थी। रास्ते में कहीं पेयजल तो कहीं शरबत का प्रबंध भक्तों द्वारा जुलूस के लिए किया गया था।

