• November 20, 2025 8:03 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – भीएम एजुकेशन के बच्चे लहरा रहें सफलता का परचम, वर्षगांठ में धमाल…

ByReporter Pranay Raj

Feb 7, 2023

राज – 7903735887 

बिहारशरीफ के गढ़पर स्थित भी एम एजुकेशन का दूसरा वर्षगांठ समारोह धूम धाम से मनाया गया । इस मौके पर संस्थान के छोटे छोटे बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक , प्राचार्य व शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से केक काटकर किया गया । इस मौके पर निदेशक मनीष कुमार और विकास कुमार ने बताया की हमारे यहां एसाइनमेंट के आधार पर सैनिक स्कूल, आर के मिशन, मलेट्री, सिमुलतल्ला, वीएचयू, नवोदय , नेतरहाट प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाती हैं। पिछले साल हमारे संस्थान से कई बच्चों ने प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है। इस मौके पर डिप्टी मेयर आइशा शाहिन ने संस्थान के उतरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि बहुत ही कम समय में यह संस्थान बेहतर रिजल्ट देकर शहरवासियों में एक अलग पहचान बनाया है । इस संस्थान में बच्चों को और बेहतर शिक्षा मिले मैं यही कामना करती हूं।