• November 20, 2025 7:05 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बेजुबान को बचाने में बच्चे ने गंवाई जान, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jul 27, 2023

सूरज – 7903735887 

भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के शाहपुर गांव में पानी भरे पईन में डूबकर बच्चे की मौत हो गई। मृतक मिथलेश यादव का 11 वर्षीय पुत्र नॉलेज कुमार है।
परिवर ने बताया कि बालक भैंसा चराने गया था। भैंस पईन गिर गई। जिसे बचाने में बालक पानी में डूब गया। ग्रामीणों ने किसी तरह बच्चे को निकाला। हालांकि, तब तक उसकी जान जा चुकी थी।
ओपी प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है।