राजा – 7903735887
बिहारशरीफ के महान सूफी संत हजरत मखदूम साहब के आस्ताने पर आज से 660 वां सालाना उर्स शुरू हो गया है । इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ी दरगाह पहुंचे जहां मखदूम साहब के मजार पर चादरपोशी कर बिहार के अमन चैन और तरक्की की दुआएं मांगी । इस मौके पर बड़ी दरगाह और खानकाह – ए – मोअजम्म में 4 करोड़ 57 लाख की लागत से निर्मित दो मुसाफिरखाना का उद्घाटन किया । इसकेअलावे मखदूम-ए-जहां के दूसरे सज्जादानशीं हज़रत हुसैन नौशए तौहीद बल्खी रह. के प्रवचनों के संग्रह मौलाना अली अरशद द्वारा लिखी किताब गंजे ला यखफ़ा के उर्द अनुवाद का विमोचन किया |

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहारशरीफ सूफी संतों की भूमि रही है। यहां दोनों समुदाय के संतों ने वर्षो पहले आपसी सौहार्द का संदेश दिया था, जो आज भी कायम है। मखदूम साहब की ख्याति पूरे देश दुनिया में है । सलाना उर्स के मौके पर हजारों लोग इबादत करने के लिए यहां आते हैं । लोगों के ठहरने के लिए यहां दो मुसाफिरखाना का निर्माण कराया गया है ताकि यहां आने वाले जायरीन को किसी तरह की कोई तकलीफ ना हो । इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां, मखदूम साहब के गद्दीनशीन पीर साहब ,नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ,एसपी अशोक मिश्रा के अलावे कई लोग मौजूद थे।


