• November 20, 2025 5:15 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पिता की पुण्यतिथि में पहुंचे मुख्यमंत्री…

ByReporter Pranay Raj

Apr 30, 2025

राज – 9334160742 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा के पिता डॉ. अशोक वर्मा की चौथी पुण्यतिथि के मौके पर बिहारशरीफ पहुंचकर दिवंगत को श्रद्धांजलि दी। शहर के अजीजघाट मोहल्ला स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने डॉ. वर्मा के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। अजीजघाट मोहल्ला की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई थी और आम नागरिकों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगाई गई थी। विशेष सुरक्षा दल (एसएसजी) जिला पुलिस बलों की चप्पे-चप्पे पर तैनाती की गई थी। कार्यक्रम स्थल पर डीएम शशांक शुभंकर, एसपी भारत सोनी समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर नालंदा कॉलेज में लैंड किया था।