November 15, 2024

न्यूज नालंदा – फ्लाईओवर दुर्घटना की जांच करने पहुंची केंद्रीय टीम ने कही बड़ी बात …

0

सूरज – 7903735887 

वेना थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन पर हुए हादसे की जांच करने बुधवार को एनएचएआई के अधिकारियों की टीम दिल्ली से पहुंची। 18 नवंबर को पिलर संख्या 29 के समीप बीम शिफ्ट करने के दौरान टूटकर गिर गया था। जिससे दबकर ऑपरेटर पटना जिला के बिहटा के रामनगर निवासी रंजन कुमार की मौत हो गई थी। घटना के बाद आक्रोशितों ने हंगामा करते हुए निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाया था।

अधिकारियों ने घटनास्थल पर बारीकी से जांच की। अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि टीम जांच की पूरक रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंपेंगे। तब घटना के कारणों का पता चल सकेगा।

कार्य एजेंसी ने 220 पन्नों की रिपोर्ट विभाग को सौंपी है। जिसमें घटना का कारण क्रेन की खराबी बताया गया है। 90 टन का वजनी बीम शिफ्ट करने के दौरान क्रेन संचालन की चूक के कारण घटना हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed