• November 20, 2025 6:28 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – थानेदार की नजर से नहीं बच सका ट्रक का तहखाना, मिली….

ByReporter Pranay Raj

Feb 20, 2021

सूरज – 7903735887 

वरीय पदाधिकारी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर दीपनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात मिनी ट्रक के तहखाने से देसी-विदेशी शराब जब्त की। कार्रवाई सदर डीएसपी के नेतृत्व में की गई। एकबारगी ट्रक की तलाशी लेने पर उसका डाला खाली मिली। थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद की पैनी नजर से वाहन का तहखाना बच नहीं सका। तहखाना की तलाशी लेने पर उससे खेप मिली।
ट्रक से कुल 2744 बोतल शराब बरामद हुई। धंधेबाज फरार होने में सफल रहें। चार धंधेबाजों की पहचान कर उन पर केस दर्ज किया गया है। खेप दूसरे राज्य से लाई गई थी। थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि एसपी को मिले गुप्त सूचना पर डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई हुई। वाहन से कुल 826.3 लीटर देसी-विदेशी शराब जब्त की गई। चार धंधेबाजों की पहचान कर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।