• November 20, 2025 7:10 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बीच सड़क धू-धूकर जलने लगी कार, ऐसे बची जान ….

ByReporter Pranay Raj

Oct 26, 2022

सूरज – 7903735887 

दीपनगर थाना अंतर्गत परिवहन कार्यालय के समीप बुधवार की देर शाम अचानक खड़ी कार धू-धूकर जलने लगी। स्थानीय लोगों ने शीशा तोड़ चालक को निकाल उसकी जान बचाई। ग्रामीणों ने बताया चालक सड़क किनारे कार लगाया था। उसी दौरान एकाएक कार जलने लगी। लोगों ने किसी तरह चालक को बाहर निकाला। थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि अग्निशमन दस्ते के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। मौके से चालक फरार हो गया।