• November 20, 2025 5:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – परीक्षार्थी कर रहे थे ये काम ,पहुँच गए डीएम साहब ,फिर……

ByReporter Pranay Raj

Feb 4, 2020

राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने मंगलवार को  इंटरमीडिएट परीक्षा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होनें केएसटी कॉलेज,पीएल साहू उच्च विद्यालय किसान कॉलेज, देवशरण महिला कॉलेज एवं नेशनल उच्च विधालय शेखाना का निरीक्षण किया । किसान कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर कुछ परीक्षार्थी आपस में बात करते हुए पाए गए। जिसपर उन्होनें केंद्र अधीक्षक एवं स्टैटिक दंडाधिकारी को लगातार भ्रमण शील रहकर सभी परीक्षा कक्ष में शांतिपूर्ण परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

किसी भी परिस्थिति में कोई भी परीक्षार्थी एक दूसरे से बात तथा ताक झांक नहीं करे, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के बाद जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सोगरा उच्च विद्यालय में उत्तर पुस्तिकाओं के बारकोडिंग कार्य का निरीक्षण किया तथा अपर समाहर्ता नौशाद अहमद को प्रतिदिन समय से बारकोडिंग का कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया।