November 15, 2024

न्यूज नालंदा – कलाइयों को मिलावटी रंग से लाल करने का चल रहा था धंधा, ऐसे हुआ खुलासा 

0

राज – 7903735887 

रक्षाबंधन सहित अन्य त्योहारों के मौके पर महिलाएं महेंदी से अपने हाथों को सजाती है । मगर उन्हें क्या पता कि वे जिस ब्रांडेड कंपनी की मेहंदी लगा रही है वह नकली है । इसी तरह का खुलासा सिलाव थाना इलाके के बाजार में हुई है । जहाँ श्रृंगार की दुकान से पुलिस ने कावेरी मेहंदी कंपनी के नकली मेहंदी को बरामद किया गया है । कंपनी के अधिकारी तरुण घोसले ने बताया कि हमलोगों को सूचना मिल रही थी कि सिलाव के बाजार में कावेरी कंपनी के नाम पर नकली मेहंदी बेची जा रही है । इसी सूचना पर टीम के द्वारा कई श्रृंगार दुकान में जांच किया गया । जहां कंपनी के नाम पर नकली मेहंदी बेचे जाने की पुष्टि हुई । इसके बाद सिलाव थाना की मदद से रंजीत श्रृंगार नामक दुकान में छापेमारी किया गया जहाँ से दर्जनों पैकेट नकली मेहंदी वरामद किया गया । हालांकि टीम को देखते ही दुकानदार मौके से फरार हो गया । थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि कंपनी के अधिकारी द्वारा दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed