राज – 9334160742
बिंद थाना क्षेत्र के फोरलेन चौक पर गुरुवार की अल सुबह रांची से खगड़िया जा रही स्लीपर बस की पिकअप से टक्कर हो गई। जिसके बाद दोनों वाहन पलट गया। घटना में दर्जन भर बस यात्री जख्मी हो गए। पिकअप कोलकाता से अमरूद लेकर पटना जा रहा था। घटना के बाद दोनों वाहन का चालक-खलासी फरार हो गया। बस में जख्मी की चीख-पुकार गूंज रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल लाई। जहां से गंभीर रूप से जख्मी दो यात्रियों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों का परखच्चा उड़ गया।
कौन-कौन हुआ जख्मी
खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के चौहरी गांव निवासी अब्दुल मजीद, झारखंड हजारीबाग थाना के प्रदीप कुमार उपाध्याय, बेगूसराय जिला के साहपुर थाना , साहपुर गांव निवासी राजेश कुमार, मधेपुरा जिला के रतवाड़ा थाना, रतवाड़ा गांव निवासी संटू मंडल,मधेपुरा जिला, चौसा थाना, पौरौत गांव निवासी रूपेश कुमार, चौसा थाना, पौरौत गांव निवासी संतोष कुमार,पोलौत थाना, पोलौत गांव निवासी पप्पू कुमार, सुपौल जिला के राघोपुर थाना, रामविषुणपुर गांव निवासी मो. इलियास, राघोपुर थाना, रामविषुणपुर गांव निवासी मो. जावेद है। प्रदीप व इलिया को सदर अस्पताल रेफर किया गया।
झपकी आने से हादसा, बने गति अवरोधक
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों की मानें तो चालक को झपकी आने से हादसा हुआ। मौके पर गति अवरोध या ट्रैफिक का सांकेतिक बोर्ड नहीं है। इस कारण चौक के पास अक्सर दुर्घटना होती है। ग्रामीण मौके पर गति अवरोधक निर्माण की मांग कर रहे हैं।थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि बस रांची से खगड़िया जा रही थी, जबकि पिकअप बंगाल से अमरूद लोड कर पटना की ओर जा रहा था। दोनों वाहनों को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

