• November 20, 2025 7:16 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – युवक की हत्या के जेब मे रख दिया गोली, सऊदी से लौटा था…..

ByReporter Pranay Raj

Mar 7, 2022

सूरज कुमार- 7903735887 

खुदागंज थाना क्षेत्र के महमूदा गांव में बीती रात बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर शव को दरवाजे पर छोड़ मौके से फरार हो गया। मृतक मो. मोई के 35 वर्षीय पुत्र मो. फैयाज हैं। सुबह जब आस-पड़ोस के लोग नवाज पढ़ने के लिए जा रहे थे तो दरवाजे पर शव देखकर परिवार को सूचना दिया |

परिजनों ने बताया कि बीती रात करीब 9 बजे उसके मोबाईल पर फोन आया है | जिसके बाद वह घर वालों को बिना कुछ बताए घर को बाहर से बंद कर चले गए। मृतक के पैकेट में एक जिंदा कारतूस मिला है। सिर पर गहरे चोट का निशान है । उसका मोबाइल भी गुम हो गया। घर में एक बीमार पत्नी और दो बच्चे हैं।

फैयाज सऊदी अरब में रहकर ड्राइवरी का काम करता था 2 महीने पूर्व अपने गांव लौटा था और मकान का निर्माण करवा रहा था। इसी बीच बीती रात अज्ञात बदमाशों ने घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका  है। पुलिस जांच में जुटी है जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।