राज – 9334160742
चिकसौरा थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव में युवक ने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली सिर के पार हो गई थी। मृतक रामजी प्रसाद यादव का 22 वर्षीय पुत्र श्रीकांत कुमार है। पत्नी से कहासुनी के बाद सोमवार की रात युवक ने घटना को अंजाम दिया। दंपती के विवाद का कारण सामने नहीं आया है। चर्चा है कि युवक के प्रेम प्रसंग के कारण घर में कलह हो रहा था। इसी कारण युवक ने जान दी। घटना के बाद हथियार को गायब कर दिया गया। मौके पर पहुंची ने घटना की जांच में जुट गई है।
रात में खाना खाने के बाद युवक ने घटना को अंजाम दिया। गोली की आवाज सुन परिवार के लोग युवक के कमरे में पहुंचे। तब मौत का खुलासा हुआ। चिकसौरा थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच से प्रतीत होता है कि युवक ने सिर में गोली मारकर खुदकुशी की है। घटनास्थल से हथियार बरामद नहीं हो सका है। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।

