November 15, 2024

न्यूज नालंदा – बज गया पंचायत चुनाव का बिगूल, जान ले चुनाव की तारीख….

0

बॉबी  सिंह  – 7903735887 

बिहार में पंचायत चुनाव का बिगूल मंगलवार को बज गया। बिहार चुनाव आयोग ने त्रिस्तरीय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। नालंदा में पंचायत चुनाव दूसरे चरण यानी 29 सितम्बर से शुरु होगा। यहां कुल दस चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण में 29 सितम्बर को थरथरी और गिरियक प्रखंडों में मतदान होंगे। जबकि अंतिम चरण 12 दिसम्बर को अस्थावां, करायपरसुराय प्रखंड में मतदान कराया जाएगा।

इसके साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। जिप सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य का निर्वाचन ईवीएम से कराया जाएगा। जबकि सरपंच एवं पंच का निर्वाचन बैलेट पेपर से होगा।

डीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण पंचायत चुनाव में देरी हुई। चुनाव में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। प्रत्याशी को नामांकन के लिए सात दिनों का समय मिलेगा। आयोग ने नामांकन पत्र भरने, जांच और नाम वापसी के समय निर्धारित कर दिए हैं।

 

जिले में कब कहां होंगे मतदान
तिथि प्रखंड नामांकन प्रारम्भ नामांकन अंतिम तिथि नाम वापसी
29 सितम्बर थरथरी,गिरियक 7-9-2021 13-9-2021 18-9-2021

08 अक्टुवर सिलाव,नगरनौसा 16-9-2021 22-9-2021 27-9-2021

20 अक्टुवर इसलामपुर,राजगीर 25-9-2021 1-10-2021 6-10-2021

24 अक्टुवर बेन,एकंगरसराय 30-9-2021 6-10-2021 11-10-2021

03 नवम्बर परवलपुर,बिहारशरीफ़ 5-10-2021 11-10-2021 18-10-2021

15 नवम्बर चंडी,नूरसराय 19-10-2021 25-10-2021 30-10-2021

24 नवम्बर सरमेरा,हरनौत 21-10-2021 27-10-2021 01-11-2021

29 नवम्बर बिन्द,हिलसा 23-10-2021 29-10-2021 03-11-2021

08 दिसम्बर रहुई,कतरीसराय 26-10-2021 1-11-2021 08-11-2021

12 दिसम्बर अस्थावां,करायपरसुराय 18-11-2021 24-11-2021 29-11-2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed