• November 20, 2025 5:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अवैध संबंध का खूनी अंजाम : पत्नी और साली ने रची खौफनाक साजिश

ByReporter Pranay Raj

May 2, 2025

राज – 9334160742 

नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूली बिगहा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के मीरगंज निवासी राम प्रसाद बिंद के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने इस मौत को आत्महत्या नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित हत्या बताया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राम प्रसाद की हत्या उसकी पत्नी, साली और गांव के ही एक ऑटो चालक, जो दोनों बहनों का प्रेमी है, ने मिलकर की है।

परिजनों ने बताया कि पत्नी ने बहला फुसलाकर ससुराल रसूली बिगहा गांव बुलाया गया था, जहां उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई लुधियाना की एक निजी फैक्ट्री में काम करता था और वह लगभग दस दिन पहले ही छुट्टी पर अपने गांव आया था। इसी दौरान उसकी पत्नी ने मायके आने की जिद और राम प्रसाद वहां चला गया। वहां जब अपनी पत्नी और साली के अवैध संबंध की जानकारी हुई, तो उसने इसका विरोध किया, जिससे नाराज होकर तीनों ने साजिश के तहत उसकी जान ले ली।

हालांकि, गांव में चर्चा है कि युवक ने खुद फांसी लगाई थी। मृतक की पत्नी द्वारा सूचना देने के बाद उसका शव उसके परिजन अपने साथ ले गए।

खुदागंज थानाध्यक्ष जेपी नारायण ने बताया कि मृतक के परिजनों ने जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना में आवेदन देकर हत्या की आशंका जताई है। शकुराबाद थाना से जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला खुदागंज थाना को स्थानांतरित कर दिया गया है। मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है।