• November 20, 2025 7:21 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – टीचर के लिए यमराज बनकर आया बाइक वाला, जानें घटना …..

ByReporter Pranay Raj

Feb 20, 2022

राज – 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के सकरौल गांव के समीप पिछले 18 फरवरी को हुए सड़क हादसे में जख्मी शिक्षक की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई । मृतक इसी थाना इलाके के कंचनपुर निवासी स्वर्गीय सिद्धनाथ प्रसाद के 41 वर्षीय पुत्र रत्नेश कुमार उर्फ मुन्ना है । परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम सकरौल से अपने घर लौट रहे थे । इसी बीच नवादा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जख्मी हालत में उन्हें बिहार शरीफ सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया था । जहां आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । वहीं घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षक संघ के सदस्यों में शोक की लहर दौड़ गई है । कई सदस्य अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ले रहे हैं।

वे सकरौल पंचायत के शंकरपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे ।

दीपनगर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गई है वहीं घटना के बाद पुलिस ने मौके से बाइक को जब्त कर लिया हैं । एफआईआर दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है ।