न्यूज नालंदा – जहरीली शराब कांड के बाद बरामद हुई सबसे बड़ी सवा करोड़ की खेप, जानें कैसे आया…
राज – 7903735887
जिला के सीमावर्ती जिला सील होने के दावे के बीच धंधेबाज कंटेनर में भरकर सवा करोड़ की शराब नालंदा ले आएं। करायपरशुराय थाना पुलिस ने रविवार की रात गश्ती के दौरान अंग्रेजी शराब लोड कंटेनर को जब्त किया। मौके से चालक को पकड़ा गया। कंटेनर में 992 कार्टून हरियाणा मेड रॉयल प्लेयर बांड की अंग्रेजी शराब थी। जिसकी अनुमानित कीमत सवा करोड़ से अधिक बताई जा रही है। जहरीली शराब से एक दर्जन मौत के बाद जिले में यह सबसे बड़ी खेप की बरामदगी है। गिरफ्तार कंटेनर चालक हरियाणा के सिरसा जिला निवासी महेंद्र पंजुआर का पुत्र राजू है। चालक से पूछताछ के आधार पर पुलिस धंधेबाज की तलाश में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि गश्ती के दौरान चन्दकुरा गांव के समीप पुलिस संदेह के आधार पर कंटेनर की जांच की तो उससे शराब खेप मिली। हिलसा डीएसपी कृष्णमुरारी प्रसाद ने बताया कि पुलिस धंधेबाज की पहचान के प्रयास में जुट गई है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी को मिलने सूचना के आधार पर कंटेनर की जांच की गई तो उससे शराब मिली। चावल लोड दो कंटेनर के बीच शराब खेप लाई गई। अंदेशा है कि शराब पटना ले जाई जा रही थी।