• November 20, 2025 6:47 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कर्फ्यू में लगे बार बालाओं के ठुमके, पुलिस बेखबर…

ByReporter Pranay Raj

Apr 23, 2021

राज – 7903735887 

जहां एक ओर नागरिक कोरोना के कारण दहशत के साए में जी रहे हैं। वहीं, कुछ लोग कोरोना से बचाव के नियमों को ताक पर वैश्विक महामारी के प्रसार में सहयोग कर रहे हैं। इस तरह का मामला शुक्रवार को सामने आया। कर्फ्यू के दौरान बार बालाओं के ठुमके पर ग्रामीणों की पूरी रात झूमती रही। आश्चर्य तो यह है कि इसकी भनक स्थानीय पुलिस को नहीं लगी। ठुमका का वीडियो वायरल हुआ पुलिस हैरान रह गई। वायरल वीडियो इसलामपुर के सोहजना गांव का बताया जा रहा है।


जहां चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर विजयदशमी को सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बार बालाओं के अश्लील ठुमके लगवाए गए। जिले में आएदिन इस तरह के कार्यक्रम कर गाइडलाइन का उल्लंघन होता है। थानाध्यक्ष शरद कुमार ने कहा कि इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं है। वीडियो के जांचोपरांत मामला स्पष्ट होगा।