• November 20, 2025 7:53 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – तेरे दरबार में मईया खुशी मिलती है जैसे भक्ति गीतों पर देर रात तक झूमे दर्शक…..

ByReporter Pranay Raj

Apr 9, 2022

आशीष – 7903735887 

चैत नवरात्र के अवसर पर दीपनगर के सिपाह मोड़ के समीप नवयुवक वीर बाल संघ चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा भगवती जागरण का आयोजन किया गया । जिसमें कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप बिहारशरीफ द्वारा पटना समेत अन्य जगहों से लाए गए कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक माता के गीतों को प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया । सबसे ज्यादा रंजीत सिंह लक्खा ने जब लखबीर सिंह लक्खा के गए गीतों को तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है , तेरा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी जैसे गीतों को प्रस्तुत किया तो दर्शक अपने स्थान से उठकर ताली बजाते हुए झूमने लगे। संस्था के अध्यक्ष छोटे लाल प्रसाद उर्फ सिपाही जी ने बताया कि1989 से यहाँ माता की प्रतिमा बिठायी जा रही है । दो साल के कोरोना काल को मइया ने ही पार लगाया है । इसलिए स्थानीय लोगों में माता के प्रति सच्ची भक्ति भावना जागृत करने के लिए भगवती जागरण का आयोजन किया गया है । मौके पर सचिव जगदीश प्रसाद, सुधीर प्रसाद,अजीत प्रसाद, रामनंदन प्रसाद, कवींद्र प्रसाद ,श्री कांत प्रसाद ने सहयोग किया ।