February 26, 2025

न्यूज नालन्दा – महाशिवरात्रि: हर हर महादेव के जयघोष से भक्तिमय हुआ माहौल…

0
PUJA 01

राज – 9334160742 

जिले में श्रद्धा व भक्तिभाव से महाशिवरात्रि मनाया गया। सुबह से देर रात तक शिवालयों में पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। कहीं, भगवान शंकर की बारात निकली तो कहीं कलश यात्रा निकाली गई। सभी मंदिरों में विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा अर्चना हुई।

श्रद्धालुओं ने भगवान भोले को दूध, घी, गन्ना का रस व गंगाजल से स्नान कराने के बाद भांग, धतूरा, बिल्ब पत्र, फूल आदि पूजन सामग्रियों से पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।

हर हर महादेव के जयघोष से चारों दिशाएं दिनभर गुंजायमान होती रहीं। कई जगहों पर शिवजी की बारात निकाली गयी। भक्ति गीतों पर भूत-पिशाचा खूब झूमे। बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत पर स्थित हिरण्येश्वर धाम, धनेश्वरघाट, जंगलिया बाबा, झारखंडी महादेव, नीलकंठेश्वर महादेव समेत सभी शिवालयों में अहले सुबह से ही पूजा की थाली लेकर श्रद्धालु पहुंचने लगे थे।

प्रोफेसर कॉलोनी से गाजे-बाजे के साथ शिवजी की बारात निकाली गयी। हिरण्येश्वर धाम में भगवान शिव-पार्वती विवाह का अनुष्ठान हुआ। काफी संख्या में लोग पूजा-दर्शन के लिए पर्वत पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed