November 15, 2024

न्यूज नालंदा – ‘ॐ भूर्भुवः स्वः’ के मंत्रोच्चार से गुंजायमान हुआ इलाका  

0
राज की रिपोर्ट ( 9334160742 )
लोगों में ज्ञान की प्राप्ति , सद्बुद्धि, जल जीवन हरियाली के प्रति जागरूकता को लेकर माघी पूर्णिमा के मौके पर बिहारशरीफ के पटेल नगर मोहल्ले से अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी । जिसमें भारी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने हिस्सा लिया |
बाजे गाजे के साथ कलश शोभा यात्रा पटेल नगर से निकल कर नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए शिवपुरी छठ घाट तालाब पहुँचा | जहाँ से जल भरने के बाद पुनः यज्ञ स्थल पहुँचा | जहां मातृ सम्मेलन में बदल गई। कलश शोभायात्रा का कर्मकांड अमरजीत ,रविंदर ,दीपक, धर्मेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
मातृ सम्मेलन में श्रवण कुमार ने कहा कि बेटियों दो कुलों को बनाती हैं  बेटियों को संस्कार देकर सुनैना, शकुंतला ,सीता जैसी बनाई जा सकती है। जो आगे चलकर भारत के निर्माण में सहयोग करेंगे ।कलश की महत्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारे ऋषि मुनियों ने कलश के द्वारा जल जीवन हरियाली को लेकर पहले से ही बतलाया है। जिसके द्वारा मानव जीवन सुखमय व्यतीत कर सकता  है। इस मौके पर हरिद्वार के शांतिकुंज के गौतम जी की टोली तीन दिनों तक प्रवचन समेत कई तरह के संस्कार के कार्यक्रम किए जायेगें ।इस मौके पर गायत्री परिवार के मिथिलेश कुमार विधार्थी ने भक्तों से इसमें शामिल होकर सत्संग का लाभ उठाने की अपील की है। कलश शोभायात्रा में पंकज कुमार, राजकिशोर प्रसाद ,दिनेश ,कुमार कौशलेंद्र कुमार, धीरज कुमार मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed