राज – 9334160742
भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के मोरा तालाब गांव में गोतिया के बदमाशों ने मूंछ ऐंठने पर युवक से भूमि विवाद की खुन्नस निकाली। बदमाशों ने शनिवार की सुबह युवक को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया था। जिसकी मौत रविवार की रात निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान हो गई। मृतक द्वारिका पासवान का पुत्र पवन कुमार है। घटना का आरोप गोतिया सरयुग पासवान और उसके सहयोगियों पर लगा है।
परिवार ने बताया कि युवक पानीपत में रहकर मजदूरी करता था। शुक्रवार को गांव लौटा था। गोतिया से परिवार का नाली व रास्ता का विवाद चला आ रहा था। शनिवार की सुबह नहाने के बाद युवक मूंछ ऐंठ रहा था। गोतिया को लगा को युवक मूंछ ऐंठ कर उन्हें चिढ़ा रहा है। इस कारण युवक को ईंट से पीटकर जख्मी कर दिया। जख्मी की मौत इलाज के दौरान हो गई। भागन बिगहा ओपी प्रभारी शैलेश कुमार झा ने बताया कि मारपीट में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। अग्रेतर कार्रवाई में पुलिस जुटी है।

