• November 20, 2025 7:34 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शराबियों ने निगम के सफाई कर्मी व पत्नी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा…

ByReporter Pranay Raj

Feb 11, 2022

आशीष – 7903735887

भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के अमरपुर गांव में शराबियों ने नगर निगम के समफाई कर्मी और उनकी पत्नी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मारपीट में कर्मी का एक हाथ टूट गया। परिवार के लोग जख्मी नरेश रविदास के पुत्र पवन रविदास और उनकी पत्नी रिंकी देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाएं।
पीड़ित दंपती ने बताया कि दोनों खेत से बोझा लेकर आ रहे थे। बीच रास्ते में रंजीत रविदाास नशे की हालत में खड़ा था। रास्ता से हटने के लिए कहने पर बदमाश सहयोगियों को बुलाकर गाली-गलौज करने लगा। गाली के विरोध में बदमाशों ने लाठी से दंपती की पिटाई करनी शुरू कर दी। दोनों को गांव में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। ओपी प्रभारी ने बताया कि जख्मी को इलाज के लिए भेजा गया है। लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी।