• November 20, 2025 5:43 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – डिलेवरी ब्वॉय से लूट का आरोपित हथियार संग धराया, दर्ज है कई केस…

ByReporter Pranay Raj

Jul 2, 2025

राज – 9334160742 

नूरसराय थाना अंतर्गत् बाराडीह बलुआ मोड़ के पास बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर डिलेवरी ब्वॉय से बाइक, पार्सल बैग, नगदी लूट लिया। घटना सोमवार को हुई थी। उक्त कांड में पुलिस ने एक बदमाश को कट्‌टा व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित की निशानेदही पर लूटी गई दो बाइक, तीन हजार नगदी, पार्सल बैग, मोबाइल बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश थरथरी के अतवलचक निवासी सुधीर यादव का पुत्र रविशंकर कुमार है।
सदर डीएसपी-2 संजय जायसवाल ने बताया कि तीन बदमाशों ने डिलेवरी ब्वॉय से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। तकनीक का इस्तेमाल कर टीम ने रविशंकर कुमार को लूटी बाइक व अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाश पर हिलसा, चंडी, नगर, नगरनौसा और अस्थावां थाना में पूर्व से केस दर्ज है। बदमाश तीन माह पहले जमानत पर रिहा होकर आया था। छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर रामशंकर सिंह, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, दारोगा संजीव कुमार, रमेश पासवान, राजू कुमार, सभ्या कुमारी, आरक्षी मिथलेश कुमार, राधाकृष्ण रौशन,अरुण कुमार मंडल, धर्मनाथ कुमार, अर्जुन कुमार, चौकीदार अनिल पासवान पासवान शामिल थे।