• November 20, 2025 8:05 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – थानाध्यक्ष मुश्ताक की नजरों से नहीं बच पाया आरोपित , जानें पुलिस की कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

Dec 14, 2022

राज – 7903735887 

राजगीर थाना पुलिस महिला के हत्या के आरोपी पति, सास-ससुर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर ली। इसके अलावा अपहरण मामले में पुलिस नाबालिग को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर ली। 9 जुलाई को पिलखी गांव में ससुराली परिवार ने विवाहिता की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस पति पकंज कु1मार, ससुर, कृष्ण राजवंशी, सास शांति देवी और मुन्ना राजवंशी को गिरफ्तार की। दहेज के लिए आरोपियों ने बहू की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
ण्इसी तरह बस स्टैंड के समीप से अपहृत एक नाबालिक लड़की को बरामद करते हुए पुलिस आरोपित को गिरफ्तार की। पकड़ा गया आरोपित पूर्वि भारत निवासी बिट्‌टू कुमार है। 7 अक्टूबर को नाबालिक के परिजन ने युवक को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया था। सोमवार को पुलिस को यह सूचना मिली कि आरोपी युवक नाबालिक को लेकर राजगीर बस स्टैंड के समीप आया है । जिसके बाद छापेमारी पुलिस नाबालिग को बरामद करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर ली। थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि नाबालिग का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया। जांच में नाबालिग गर्भवती पाई गई। पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।