• November 20, 2025 7:57 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – आरोपित दे रहें केस उठाने की धमकी, परिवार में दहशत का माहौल

ByReporter Pranay Raj

Apr 30, 2022

राजा – 7903735887 

वेना थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी अवधेश सिंह की पत्नी मंजू देवी ने सीएम को आवेदन भेजकर कार्रवाई की गुहार लगायी है। उनका आरोप है कि गोतिया के लोगों ने भूमि विवाद में मारपीट कर उन्हें और उनके पुत्र को जख्मी कर दिया। जनवरी में ही एफआईआर करायी गयी थी। पुलिस ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की। अब तो आरोपित और उसके साथी केस उठाने की धमकी देने लगे हैं। जिससे परिवार दहशत में है |

उन्होंने बताया कि गोतिया के लोगों ने 16 जनवरी को उनके व बेटे के साथ लोहे के रॉड से मारपीट की थी। बेटे रौशन कुमार का हाथ टूट गया था। दोनों का इलाज पटना में कराया गया। 22 जनवरी को पुलिस के वरीय अधिकारी के हस्तक्षेप पर मुकदमा किया गया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपित के समर्थक उन्हें बराबर धमकी दे रहे हैं। उनके डर से वह अपने मायके कचरा गांव में रहने के लिए मजबूर है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर जान माल की हिफाजत करने की गुहार लगायी है।