• November 20, 2025 7:55 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मोगल कुआं में टेंट बाजार की शुरूआत, व्यवसाइयों को मिलेगा लेटेस्ट सामान…

ByReporter Pranay Raj

Sep 11, 2021

राज – 7903735887 

शहर के के मोगल कुआं-बसार बिगहा मोहल्ला में मिश्रा टेंट हाउस में शनिवार को टेंट बाजार की शुरुआत की गई। पूजा अर्चना के बाद महापौर वीण कुमारी ने संस्थान का शुभारंभ किया। इस मौके पर मेयर ने बताया कि मिश्रा टेंट का नालंदा के अलावा दूसरे जिले में भी नाम है। उनकी कामना है कि उनका नया संस्थान भी फेम हो।

संचालक सुघेंद्र प्रसाद मिश्र ने बताया कि टेंट बाजार में में डेकोरेशन से संबंधित साइड वॉल, झालर, कपड़ा, कुर्सी, टेबल, डोंगा, प्लेट, बेसीन, सेंट मशीन, हाथी, पाइप पंडाल, फ़ीरील, राउंड टेबल, टेबल कवर, एवं इलेक्ट्रिक सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध है। सभी सामान लेटेस्ट मॉडल की है। अब व्यवसाइयों को खरीदारी के लिए कोलकाता, पटना या अन्य दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा।

इस अवसर पर विजेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ गुड्डू, वार्ड पार्षद सुशील कुमार मिट्‌ठू, कृष्णा प्रसाद समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।