न्यूज नालंदा – कट्टा-राइफल संग दस गिरफ्तार, जाने पुलिस की कार्रवाई…
राज – 7903735887
त्योहार के मद्देनजर नालंदा पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई तेज कर दी है। बीते 24 घंटे के दौरान पुलिस ने दस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लहेरी थाना पुलिस डेढ़ किलोग्राम गांजा के साथ बाइक सवार समस्तीपुर जिला निवासी संतोष कुमार को गिरफ्तार की। इसी तरह पांच अन्य आरोपियों को पकड़ा गया।
छापेमारी लहेरी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में हुई। टीम में दारोगा मिथिलेश कुमार पंडित, विकास कुमार यादव, रविद्र कुमार ततमा, प्रशिक्षक दारोगा धर्मेंद्र कुमार, रणधीर कुमार, काजल कुमारी समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
उधर, नूरसराय थाना पुलिस पपरनौसा गांव में छापेमारी कर राइफल के साथ बब्लू सिंह को गिरफ्तार की। इसी तरह चंडासी गांव के पास स ेचोरी की दो बाइक के साथ नवीन कुमार उर्फ सत्या धराया। दो बदमाश फरार होने में सफल रहा। छापेमारी टीम में नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह, दारोगा कलीमुद्दीन, अमबरूल इस्लाम खां समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
वहीं, नालंदा थाना पुलिस ने लुतफलीचक गांव के बंद पड़े जेएमबी ईंट भट्ठा पर छापेमारी कर अपराध की योजना बनाते दो बदमाशों को पकड़ा। जबकि, तीन फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाशों में पटना जिला के एनटीपीसी बाढ़ थाना क्षेत्र के पेंदाचक गांव निवासी अनिकेत कुमार, नूरसराय के पपरनौसा निवासी रौशन राज शामिल है। बदमाशों के पास से दो कट्टा, तीन कारतूस, एक मोबाइल व दो बाइक बरामद हुई। सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर आरोपियों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है।