न्यूज नालंदा – बिहारशरीफ में गरजे तेजस्वी , कहा अब किससे मांग रहें हैं …
राज – 7903735887
विधान परिषद चुनाव में अपने प्रत्याशी वीरमणि कुमार उर्फ बीरन यादव के पक्ष में लोगों को गोलबंद करने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहारशरीफ पहुंचे । जहां सोगरा कॉलेज के मैदान में उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होनें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा साधते हुए कहा कि बिहार में वर्तमान सरकार नहीं सर्कस चल रही है । तभी तो बीजेपी जेडीयू पर और जेडयू भाजपा पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे हैं । आप कहते हैं कि बिहार पिछड़ा राज्य है जबकि बजट का 30% भी खर्च नहीं कर पाते । बिहार में बेरोजगार बढ़ी है और वर्तमान सरकार बिहार में 19 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। लेकिन हम कहते हैं की बिहार के लोगो को छोड़ दें तो कम से कम नालंदा के एक लाख लोगों को रोजगार दे दे तो युवाओं के लिए काफी बेहतर होगा। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मांग कर रहे थे । अब उनके साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं तो क्या अब किससे दर्जा मांगेंगे । कोई अधिकारी किसी मंत्री तक का बात नहीं सुनते हैं । विधानसभा अध्यक्ष कह रहे हैं कि दारोगा उनका बात नहीं सुनता । परीक्षा में पर्चा लीक हो जाता है मैट्रिक परीक्षा में सन्नी लियोन पास कर जाती है । इनके राज में कई घोटाले हुए जिसका आज तक कोई उजागर नहीं हुआ । जब हम मुख्यमंत्री जी से सवाल पूछते हैं तो हम लोगों पर ही भड़क जाते हैं ।
सूबे की बात छोड़ दीजिए उनके गृह जिले में आए दिन हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी समेत कई जघन्य घटना आए दिन घटते रहती है । जनता पूरी तरह से त्रस्त है । जब उनके गृह क्षेत्र में ही शराब बंदी फेल है तो पूरे सूबे में किस तरह की शराब बंदी सफल है इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं। पुलिस वाले शराब और बालू के पीछे लगे रहते हैं । और अपराधी आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हमलोगों को जंगल राज कहते हैं तो क्या इनके राज में मंगलराज है क्या । जनता सब समझ रही है । जिस गरीब को आप शराब पीने के मामले में जेल भेज रहे हैं घर को सील कर रहे है। उनका परिवार क्या आपको आशीर्वाद दे रहा है, नहीं न । आप समस्त जनता से अपील है कि इस चुनाव में डबल इंजन की सरकार को सबक सीखाने का काम करें ।मौके पर प्रदेश के प्रवक्ता हिलसा के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ,इस्लामपुर के विधायक राकेश कुमार रौशन ,अनिल महाराज सुनील साव ,हुमायू अख्तर तारिक ,सीताशरण बिंद, महेंद्र विद्यार्थी , शगुन सिंह, दीपक कुमार सिंह ,पप्पू यादव कल्लू मुखिया ,टनटन खान ,खुर्शीद अंसारी ,प्रमोद गुप्ता ,विनोद यादव ,अजीत गोप ,मनोज सिंह, पप्पू सिंह चंद्रवंशी ,बृजनंदन बिंद, मिथिलेश यादव समेत कई लोग मौजूद थे |