• November 20, 2025 8:00 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अपहरण के बाद किशोर की हत्या, जमुई से लाश बरामद, परिवार में मचा कोहराम …

ByReporter Pranay Raj

Apr 24, 2022

राज – 7903735887 

हिलसा से अपह्रत किशोर का शव शनिवार को जमुई के झाझा-सोनो के बीच आहर स्थित पुलिया के पास से नालन्दा पुलिस ने बरामद किया। मृतक हिलसा शहर के दीपनगर मुहल्ला निवासी अजय कुमार का 14 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार उर्फ रिशु कुमार है।

19 अप्रैल को चाबी के लिये मां की फटकार से आहत होकर किशोर घर से निकल गया। परिजन खोजबीन कर रहे थे।

20 अप्रैल माँ राखी देवी से मोबाइल पर बात हुई । आयुष ने कहा कि वह देवघर जसीडीह के एक स्टेशन आगे है। मेरे साथ मे एक व्यक्ति भी है जो खाना खिला दिए हैं।आप फोन इस नम्बर पर नही करना जरूरत पड़ने पर मैं खुद करूंगा।

दो घण्टे बाद अंजान नम्बर से महिला के मोवाइल पर कॉल आया और 5 लाख फिरौती की मांग कर दी।परिजन घटना के सम्बंध में हिलसा थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया।
पुलिस लापता आयुष की तलाश में जुट गई।आयुष और उसके माँ के मोवाइल पर हुई नम्बर से बात का लोकेशन निकाला गया जिसके आधार पर पुलिस के गिरफ्त में एक शातिर आया।

पूछताछ करने पर घटना का खुलासा हुआ कि फिरौती नही देने पर बदमाशों ने आयुष की हत्या कर दिया।किशोर की लाश जमुई जिला के झाझा सोन के बीच आहर स्थित एक पुलिया के पास से पुलिस ने बरामद किया है।

थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण ने बताया कि कुछ बदमाशों को पकड़ा गया है। जिसकी निशानदेही पर पुलिस छापेमारी में जुटी है ।